HomeबिजनेसGold price today: सोने में उछाल और चांदी की चमक हुई कम:...

Gold price today: सोने में उछाल और चांदी की चमक हुई कम: जाने सोने और चांदी का आज का भाव

Gold price today: दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के बुधवार, 11 दिसंबर को सोने के भाव (Gold price today) में हल्की तेजी देखी जा रही है, जबकि चांदी के वायदा बाजार में मामूली गिरावट नजर आ रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 389 रुपये की बढ़त के साथ 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी 100 रुपये की गिरावट के साथ 95,676 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

MCX पर सोने की स्थिति (Gold price today)

आज 5 फरवरी 2025 की वायदा डिलीवरी वाला सोना 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। सुबह 10:13 बजे तक 1,15,512 लाख रुपये मूल्य के सोने के ऑर्डर बुक हो चुके थे। इसके अलावा, 4 अप्रैल 2025 की वायदा डिलीवरी वाला सोना 79,479 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ। खबर लिखे जाने तक 1,282 लॉट्स में इस सोने का कारोबार हो चुका था, जिसकी कुल कीमत 7,944 लाख रुपये रही।

चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी 95,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 95,676 रुपये के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रही थी। वहीं, 5 मई 2025 की वायदा चांदी 97,331 रुपये प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई और 97,350 रुपये पर कारोबार कर रही थी।

पिछले दिन का भाव

10 दिसंबर के कारोबारी सत्र में 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 78,338 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (Gold price today) पर बंद हुआ था। 5 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला सोना 78,933 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।

वहीं, 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी पिछले सत्र में 95,525 रुपये प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुई थी। 5 मई 2025 की वायदा चांदी 97,164 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

10 प्रमुख शहरों में सोने के भाव

शहर22 कैरेट(Rs/10g)24 कैरेट (Rs/10g)
दिल्ली72,21078,760
कोलकाता72,06078,610
जयपुर72,21078,760
पटना72,11078,660
लखनऊ72,21078,760
चेन्नई72,06078,610
भुवनेश्वर72,06078,610
हैदराबाद72,06078,610
अहमदाबाद72,11078,660
मुंबई72,06078,610
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना