Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक का अधजला शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, फील्ड यूनिट और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
घटना कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के प्रताप नगर चौकी अंतर्गत बरगदिया गांव की है। गांव से राजबहा नदी जाने वाले कच्चे मार्ग के पास स्थित छोटेलाल के खेत में लोगों ने एक युवक का अधजला शव देखा। शव के पास कुछ सिक्के बिखरे हुए थे और पास में एक झोपड़ी भी जली हुई मिली।
सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट और थाना पुलिस बल के साथ प्रभारी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की टीम ने भी घटनास्थल पर पड़ताल की। हरियावा क्षेत्राधिकारी (सीओ) संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।
शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवक का जला हुआ शव झोपड़ी के पास पड़ा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।
इस रहस्यमयी घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला थानेदार को एसपी ने किया सस्पेंड, जाने पूरा मामला
- Hardoi News: पिहानी में श्रीराम बारात में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार