Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को शानदार तेजी दर्ज की गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में सेंसेक्स 1,000 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ 79,984.24 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 256.50 अंकों की उछाल के साथ 24,373 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी ने आज 24,386.85 अंकों पर शुरुआत की थी, वहीं सेंसेक्स 79,984.24 पर खुला था। खास बात यह है कि सेंसेक्स के टॉप 30 में शामिल सभी शेयरों में आज उछाल देखने को मिली है।
टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.6% की बढ़त देखी गई है, जिससे इसका मूल्य 1,500 के पार हो गया। इसके बाद टाटा मोटर्स के शेयर में 2.5% की तेजी आई है। एचसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर भी 2% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। टॉप 30 में सबसे कम तेजी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में देखी गई। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी 400 अंकों की तेजी दर्ज की गई है।
Stock Market: इन 10 शेयरों में जोरदार उछाल
डिफेंस सेक्टर का स्टॉक कोचिन शिपयार्ड 5% चढ़ा है, जबकि अफ्फेल इंडिया के शेयर में 6% की तेजी आई है। CAMS के शेयरों में 3.86% की वृद्धि हुई है। मिडकैप स्टॉक्स में OFSS के शेयर 4%, HPCL के 3%, एमपैसा के 3%, Eicher Motors के 4%, ONGC के 3.36% और ABB इंडिया के 3.71% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार में अचानक आई तेजी का कारण
कल रात अमेरिकी बाजारों में भी शानदार तेजी दर्ज की गई थी। नैसडेक इंडेक्स में 2.87% और डाउ जोन्स में 1.71% की बढ़त देखी गई। इसके अलावा, जापान के शेयर बाजार (Stock Market) में भी 1.26% की तेजी आई। इन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई तेजी का सीधा असर आज भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा, जिससे भारतीय बाजार में भी जोरदार उछाल देखने को मिला।
Latest Automobile News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- सुपर बाइक Ducati Panigale V2 Superquadro Final Edition हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- भौकाल मचाने आ रही है Royal Enfield Interceptor Bear 650
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत