Royal Enfield Interceptor Bear 650: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड 650cc सेगमेंट में एक नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस नए दोपहिया वाहन के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया है, जिससे बाइक से जुड़ी कई नई जानकारी सामने आई है। यह नई बाइक इंटरसेप्टर 650 पर आधारित होगी और इसे “Royal Enfield Interceptor Bear 650” नाम दिया जा सकता है।
माना जा रहा है कि कंपनी इस बाईक को Motoverse 2024 के दौरान लॉन्च कर सकती है, जो इस साल 22 से 24 नवंबर को गोवा के वागाटोर में आयोजित होगा। इस बड़े बाइकिंग फेस्टिवल में देशभर के बाइकर्स जुटेंगे और रॉयल एनफील्ड की नई बाइक्स के साथ-साथ मोटरसाइक्लिंग, म्यूजिक, हैरिटेज और आर्ट का शानदार मिक्सअप देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 डिजाइन
रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर बियर 650 में कई डिजाइन फीचर्स मौजूदा 650cc बाइक्स से साझा किए गए हैं। इसमें LED हेडलैंप और गोलाकार LED टेल लैंप शामिल हैं, जो हिमालयन 450 के समान नजर आते हैं। बाइक के चेसिस को मौजूदा 650cc बाइक्स से ही लिया गया है, और इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क और पीछे स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, सस्पेंशन सेटअप को फाइन-ट्यून करने के लिए शोवा यूनिट भी जोड़ा जा सकता है। स्क्रैम्बलर बाइक में डबल परपज वाले टायर्स और स्पोक व्हील्स भी मिलेंगे।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 पावरट्रेन
इंटरसेप्टर बियर 650 में एक 648cc, 270-डिग्री क्रैंक वाला एयर-ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो लगभग 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को स्लीक-शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। बाइक के डिजाइन में एक नया सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट भी देखने को मिल सकता है, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक हो जाएगा।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 की कीमत
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 की कीमत लगभग 3 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब रहने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की है।
Royal Enfield Interceptor Bear 650 की पेशकश से रॉयल एनफील्ड के फैन्स को एक नया और शानदार स्क्रैम्बलर बाइक अनुभव मिलने वाला है, जिसे लेकर उत्साही लोग मोटोवर्स 2024 के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत