Hardoi News: हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने भ्रष्टाचार के मामलों में एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस एक ही दिन की दोहरी कार्रवाई ने प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक और आरक्षियों को हिला कर रख दिया है।
नए पुलिस अधीक्षक के पदभार संभालने के बाद से ही हरदोई पुलिस के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पिछले कुछ महीनों से हरदोई पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो गई थी, और पुलिसकर्मी आम जनता पर दबंगई दिखाते हुए मारपीट तक कर रहे थे। इसके वीडियो और शिकायतें भी अधिकारियों के पास आई थीं, लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।
पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के तबादले के बाद हरदोई पहुंचे नीरज जादौन ने पदभार संभालते ही भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में, पुलिस अधीक्षक ने रिश्वत लेने के आरोप में एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया और सीओ को मामले की जांच सौंप दी है।
गौसगंज चौकी प्रभारी सस्पेंड
नीरज जादौन ने एक ही दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए कासिमपुर थाना के गौसगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। गौसगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पर शिकायतकर्ता के मामले में कोई कार्रवाई न करने और फोन के माध्यम से शिकायतकर्ता से पैसे ट्रांसफर करवाने के आरोप थे।
इन आरोपों की जांच सीओ संडीला द्वारा की गई और जांच रिपोर्ट के आधार पर गौसगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दोषी पाए गए। इसके परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से उनका निलंबन कर दिया और इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए सीओ अपराध को निर्देशित किया है।
पुलिस अधीक्षक ने सीओ अपराध को सात दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिया है कि वे ऐसा कोई कार्य न करें जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने दरोगा और कांस्टेबल को किया सस्पेंड
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत