होमदेशकारोबारी की पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर 2 करोड़ की लूट

कारोबारी की पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर 2 करोड़ की लूट

spot_img

दिल्ली : पश्चिम विहार ईस्ट इलाके में एक कारोबारी की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर दो करोड़ रुपये और पचास लाख के जेवरात की लूट पाट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जांच में पता चला कि घर की एक सहायिका की मदद से बदमाश घर में घुसे थे। पुलिस प्लेसमेंट के मालिक से पूछताछ कर जांच में जुटी है। 

यह भी पढ़ें : पटाखे छुड़ाने के विवाद में किशोरी की पीट-पीटकर हत्या

जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह सपरिवार पश्चिम विहार के शुभम एंक्लेव में रहता है। उसकी मुंडका इलाके में डोर फिटिंग की फैक्ट्री है। कुछ दिन पहले उनलोगों ने एक प्लेसमेंट एजेंसी से मीना और हेमा नाम की सहायिका को काम पर रखा था। 

दोनों भूतल पर बने एक कमरे में रहती थी। 2 नवंबर को रविंद्र की पत्नी हरमीत कौर और उसका बेटा कबीर घर पर मौजूद थे। इसी दौरान उसकी एक सहायिका ने अनजान व्यक्ति को घर में घुसा लिया। 

यह भी पढ़ें : किसान को मारी गोली, ग्रामीणों ने लगाया जाम

उस व्यक्ति के हाथ में पेचकस था। उसने हरमीत कौर को पेचकस मारने की धमकी देकर उसके कमरे में ले गया और फिर दो अन्य युवक वहां आ गए। तीनों ने हरमीत और उसके बेटे को चादर फाड़कर उन्हें बांध दिया। इस बीच उसकी भतीजी और भाभी भी आ गई, जिसको बदमाशों ने बंधक बना लिया। बदमाश घर में रखे करीब दो करोड़ रुपये और पचास लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह से खुद को खोलकर हरमीत कौर ने अन्य लोगों को खोला और घटना की जानकारी अपने पति और पुलिस को दी। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना के बाद से फरार सहायिका और तीन बदमाशों की पहचान के लिए प्लेसमेंट एजेंसी के मालिक से पूछताछ कर रही है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर जांच में जुटी है। 

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें