Homeदेशखान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला, दिल्ली हादसे के बाद...

खान सर के कोचिंग सेंटर पर लटका ताला, दिल्ली हादसे के बाद प्रशासन ने की थी जांच

पटना में कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की सख्ती जारी है। चर्चित शिक्षक खान सर के कोचिंग सेंटर पर ताला लटक गया है। कल जिला प्रशासन की टीम ने कई कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया था, जिसमें खान सर का कोचिंग सेंटर भी शामिल था। टीम ने कोचिंग सेंटर से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था।

जिला प्रशासन को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के कारण आज खान सर के कोचिंग सेंटर में ताला लग गया है। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि खुद कोचिंग प्रबंधन ने इसे बंद रखने का आदेश दिया है। खान सर के कोचिंग में आने वाले विद्यार्थियों को सुरक्षाकर्मी वापस लौटा रहे हैं।

दरअसल, दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग में हुई घटना के बाद पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने अपनी टीम के साथ कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान टीम ने खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर का भी निरीक्षण किया।

खान सर ने दस्तावेज दिखाने के लिए मांगा समय

मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद एसडीएम भी बाहर आ गए और उन्होंने बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा है और वे सभी दस्तावेज कार्यालय में दिखाएंगे। एसडीएम ने 30 कोचिंग सेंटर्स की जांच की थी, जिसमें कई खामियां पाई गईं। उन्होंने बताया कि बहुत कम जगह में ज्यादा विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। कई कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं है और कई संस्थानों में फायर सिस्टम और फायर एनओसी भी नहीं मिले।

Latest लखीमपुर खीरी News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना