होमदेशLGP सांसद चिराग पासवान की तबीयत खराब

LGP सांसद चिराग पासवान की तबीयत खराब

spot_img

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की तबीयत खराब है। उन्‍होंने कोरोना जांच के बाद खुद को दिल्ली स्थित अपने आवास पर होम आइसोलेट हैं। वे घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। तीन दिन पहले कोरोना लक्षण पर चिराग ने आरटीपीसीआर जांच करवाई थी। वे पिछले कई दिनों से बीमार थे। चिराग पासवान बिहार के जमुई लोकसभा सीट के सांसद हैं।

चिराग पासवान बिहार के जमुई लोकसभा सीट के सांसद हैं। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्‍व. रामविलास पासवान के पुत्र हैं।

चिराग पासवान ने इस जानकारी खुद ट्वीट करके सार्वजनिक की थी। अपने ट्विटर हैंडल युवा बिहारी चिराग पासवान पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि कोरोना लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने के कारण मैंने आरटीपीसीआर टेस्ट होने दिया है। एहतियातन अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने आमलोगों से अपील की कि कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर नजरअंदाज न करें। तुरंत जांच करवाएं। और उपचार शुरू करवाएं।

Covishield: अब तीन महीने बाद म‍िलेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, नए द‍िशा-न‍िर्देश जारी

लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि खुद को मजबूत रखें। रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहने से कोरोना को आप हरा पाएंगे। साकारात्‍मक सोच रखें। आयुर्वेद और योग का सहारा लें। साथ ही चिकित्‍सकों से सलाह लेकर ही कोई दवाई खाएं। आज तक कई प्रकार की सलाह विभिन्‍न माध्‍यम से मिल रही है। लेकिन चिकित्‍सकों से जरुर परामर्श करें। उन्‍होंने कहा कि सभी को कोरोनारोधी टीका लगवा लेनी चाहिए।

इस बीच लोजपा नेता और कार्यकर्ता सहित उनके समर्थक लगातार उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर लगातार उनके लिए दुआएं मांगी जा रही है। साथ ही लोग पूजा पाठ कर रहे हैं। जमुई में उनके समर्थकों ने उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने के लिए प्रार्थना की। लगातार चिराग पासवान के करीबी रहने वालों को फोन कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली जा रही है। कार्यकर्ताओं ने उम्‍मीद जताई है कि वे शीघ्र ठीक हो जाएंगे। कोरोना काल में शीघ्र ही वे जनता के बीच आकर उनकी सहायता करेंगे।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें