Homeदेशब्रेन डेड नहीं, कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, कल से बेहतर है...

ब्रेन डेड नहीं, कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, कल से बेहतर है हालत 

Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर रोज नई अपडेट सामने आ रही हैं. गुरुवार को बताया गया था कि राजू ब्रेन डेड अवस्था में पहुंच गए हैं. उनकी हालत बहुत गंभीर है और उनके ब्रेन में दवाइयों और इंजेक्शन की वजह से सूजन आ गई है. ऐसे में कई मीडिया पोर्टल्स यह अफवाह भी फैली कि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं. अब राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने सामने आकर सच्चाई बताई है.

यह भी पढ़े : CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, कहा- कट्टर ईमानदार हूँ, जांच में करूंगा पूरा सहयोग



राजू श्रीवास्तव की कल से बेहतर है हालत

राजेश शर्मा ने बताया कि कल के मुकाबले आज राजू श्रीवास्तव की हालत बेहतर है. उन्होंने कहा, ‘सारे ऑर्गन ठीक काम कर रहे हैं. स्टेबल हैं सभी चीजें. चीजें पॉजिटिविटी की तरफ बढ़ी हैं. कल उनकी हालत काफी परेशान करने वाली थीं. पहले ब्रेन में सूजन थी, अब वह नहीं है. वह ब्रेन डेड नहीं हैं. वह कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं. उनके सारे ऑर्गन चल रहे हैं. बिल्कुल ठीक हैं वो. नए डॉक्टर जो हैं वह मेडिकल ट्रीटमेंट करेंगे तो आगे और बेहतर होने के आसार हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘डॉक्टरों की टीम में कुछ बदलाव हुआ है. पहले डॉक्टर अचल श्रीवास्तव थे, अब नए डॉक्टर भी आए हैं. उन्होंने थोड़ी सी चीजें की हैं, जिससे फायदा हुआ है. चीजें पॉजिटिव हुई हैं.’ 

वास्तव की हेल्थ को लेकर उड़ रही अफवाहों पर राजेश शर्मा ने कहा, ‘शिखा जी (राजू की पत्नी) काफी परेशान हैं. उन्होंने गुजारिश की है कि अफवाहें ना फैलाएं. निगेटिविटी ना फैलाएं. हम सभी का यही प्रयास है कि सभी चीजें ठीक रहें.’

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें