होमहरदोईसीडीओ आकांक्षा राना ने निर्माण कार्य बंद मिलने पर BDO और VDO...

सीडीओ आकांक्षा राना ने निर्माण कार्य बंद मिलने पर BDO और VDO को दिए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश

spot_img

हरदोई। सीडीओ आकांक्षा राना ने गुरुवार को सांडी ब्लॉक के गांव उमरौली जैतपुर का निरीक्षण किया। यहां अस्थायी पशु आश्रय का निर्माण कार्य बंद मिला। इस पर बीडीओ और वीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। सीडीओ को बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र एक माह से नहीं आए हैं। उन्होंने चार्ज भी नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें; ‘कॉफी विद करण 7: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी ने मानी प्यार में होने की बात

गोशाला का संचालन करने के लिए बैठक में खंड विकास अधिकारी ने कार्य पूर्ण कराने व गोशाला का संचालन अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो जाने की बात कही थी। निरीक्षण के समय यहां पानी टैंक, टिन शेड व लाइट का कार्य नहीं मिला। इसके साथ ही कार्य बंद था। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन मिनी ग्रामीण स्टेडियम का काम दो माह से बंद था, जिसे निरीक्षण की सूचना पर शुरू कराया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने ग्राम विकास अधिकारी को चार्ज न लेने एवं बीडीओ विजय नारायन राजपूत को गोशाला का कार्य बंद मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें