Homeदेशराजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ी, ब्रेन डेड अवस्था में

राजू श्रीवास्तव की हालत बिगड़ी, ब्रेन डेड अवस्था में

राजू श्रीवास्तव को लेकर बड़े खबर आई है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत पहले से ज्यादा खराब हो गई है. उनका ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में पहुंच गया है. राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा हम सब अब भगवान के भरोसे हैं. वह कोई करिश्मा करें.

राजू श्रीवास्तव का हार्ट भी कर रहा है प्रॉब्लम

एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के मामले में आई ये खबर सही में चिंताजनक है. उनके मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना का कहना है कि आज सुबह डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि राजू का ब्रेन काम नहीं कर रहा है. वह लगभग डेड की स्थिति में है. हार्ट भी प्रॉब्लम कर रहा है. हम सब लोग परेशान है. सब भगवान से प्रार्थना कर रहे है. परिवार के लोग भी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं.

10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए कार्डियक अरेस्ट हुआ था. इसके बाद से वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. कॉमेडियन Raju Shrivastav को पिछले आठ दिनों से होश नहीं आया है. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगातार लगी हुई है. गुरूवार सुबह एक्टर शेखर सुमन ने Raju Shrivastav की हेल्थ अपडेट दी थी. उन्होंने कहा था कि राजू की हालत स्थिर है. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, अब ऐसा नहीं है.  

फैंस और परिवार राजू श्रीवास्तव की सेहत और उनके जल्द ठीक होने की दुआ लगातार कर रहे हैं.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें