HomeहरदोईHardoi News: 2 युवतियों का गजब प्यार, बोलीं- शादी करके साथ रहूंगी

Hardoi News: 2 युवतियों का गजब प्यार, बोलीं- शादी करके साथ रहूंगी

हरदोई: बेहटागोकुल थाना क्षेत्र की दो अलग अलग समुदायों की युवतियों को एक दूजे से प्यार हो गया। दोनों युवतियां शादी करने के लिए घर छोड़कर फरार हो गईं। पुलिस ने दोनों को फर्रुखाबाद से बरामद कर लिया है तो पुलिस से शादी कराने की बात पर अड़ी रहीं। मामला बेहटा गोकुल के गांव का है। यहां एक गांव में रहने वाली अलग-अलग समुदायों की दो युवतियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

यह भी पढ़े : 17 अगस्त को सम्मान के साथ तिरंगा को उतार कर अपने अपने घरों में रखें: सुखसागर मिश्र मधुर

एक युवती विवाहित है, जबकि दूसरी अविवाहित है। दोनों युवतियां सोमवार को अपने घर से बगैर बताए फरार हो गईं। विवाहित युवती घर से जेवर भी साथ ले गई। युवतियों के गायब होने के बाद परिजन थाने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों को फर्रुखाबाद बॉर्डर से बरामद कर लिया।

पुलिस ने दोनों युवतियों द्वारा लिखा हुआ पांच पेज का एक पत्र भी बरामद किया है। पत्र में दोनों ने लिखा है कि वह एक-दूसरे से प्यार करती हैं। दोनों एक साथ जिंदगी जीना चाहती हैं और शादी करना चाहती हैं। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां एक साथ पढ़ती थीं और कुछ दूरी पर ही उनके घर हैं। रोजाना उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना था। विवाहित युवती की कुछ दिन पूर्व ही शादी हुई है।

फिलहाल दोनों युवतियां शादी करने और एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। उनके परिजन समझाने में घंटों जुटे रहे। आखिरकार कई घंटे बाद परिजनों के समझाने पर युवतियां मान गईं और उनके साथ घर चली गईं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़