Homeहरदोईस्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह का...

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

हरदोई: प0 दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह सुखसागर मिश्र मधुर अध्यक्ष (न०पा०परि०हरदोई) द्वारा आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में (21 स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीदों के परिजन) में अवधेश सिंह हुसैनपुर सहोरा, राजकुमारी देवी भैसरी, रामदेवी अल्लीपुर देवेन्द्र सिंह हरदोई, रानी शुक्ला हरदोई, योगेश त्यागी हरदोई, अक्षय कुमार हरदोई, नरेन्द्र सिंह हरदोई, संजय पाण्डेय, कमला देवी, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, गायत्री देवी, अवधेश पाण्डेय, बेबी, के0के0 सिंह, अभिषेक बाजपेई, संकेत खन्ना, वैशव खन्ना, अशोक कपूर, मनमन श्रीवास्तव, कुमकुम श्रीवास्तव, विनीता कपूर, संजय कपूर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : 17 अगस्त को सम्मान के साथ तिरंगा को उतार कर अपने अपने घरों में रखें: सुखसागर मिश्र मधुर

सुखसागर मिश्र मधुर तथा अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हे अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर अमित त्रिवेदी रानू, महेश नाहर, अभिषेक मिश्रा, ललित कश्यप, आदेश प्रताप सिंह, मनोज त्रिवेदी, अयाज अली, मुनि मिश्रा, शिवसेवक गुप्ता एवं सभासद प्रतिनिधि बादशाह सिंह, दिलशाद, रामकिशोर आदि उपस्थित रहे।

अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला ने सभी उपस्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी तथा अमर शहीदो के परिजनो के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से ही देश को आजादी मिली है उनके बलिदान के प्रति हमारा देश सदैव कृतज्ञ रहेगा।

सुखसागर मिश्र मधुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के 75वे वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुये गौरव की अनुभूति होती है स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानो से ही देश को आजादी मिली है और आज आजादी के 75वें वर्ष पर हम अपने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी तथा अमर शहीदों के बलिदानो को नमन कर रहे हैं। उन्होने आये हुये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पालिका के बालेश्वर मिश्र लेखाकार चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल), आदित्य श्रीवास्तव, श्री कमल किशोर निर्माण लिपिक, दिनेश श्रीवास्तव, विद्या भूषण सिंह, संतोष यादव, आशीष अवस्थी, मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना