Homeहरदोईप्रसाशन हरदोई के निर्देशन में खाद्य विभाग के दो टीमो द्वारा जिले...

प्रसाशन हरदोई के निर्देशन में खाद्य विभाग के दो टीमो द्वारा जिले के प्रत्येक चौराहो में छापेमारी

spot_img
spot_img

जिलाधिकारी हरदोई निर्देश पर अभिहित अधिकारी सतीश कुमार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन हरदोई के निर्देशन में खाद्य विभाग के दो टीमो द्वारा जिले के प्रत्येक चौराहो में छापेमारी की गयी ,आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य /पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं मिलावटी दूध खाद्य पदार्थ की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11/ 9 /2020 को सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 7सैंपल दूध के एवं 1 सैंपल बेसन का संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं
इस अभियान में अजीत सिंह घनश्याम वर्मा अनुराधा कुशवाहा रामकिशोर खुसीराम एवं अनिरुद्ध गंगवार खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
पिहानी चुंगी के नजदीक लगभग 20 किलोग्राम सड़े गले सेव नष्ट करवाया गया।

IMG 20200911 WA0012
सौंजन्य से-सूचना विभाग

कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी एवं मास्क लगाने का पालन अवश्य करें:- अवनीन्द्र शुक्ल

हरदोई, सू0वि0, 11 सितम्बर 2020:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तहसील बिलग्राम के सभागार में तहसीलदार बिलग्राम अवनीन्द्र कुमार शुल्क की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसीलदार ने बैठक में उपस्थित सदस्यों आदि को मुख्य रूप से कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से मजदूरों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य व स्वच्छता विषय में विधिक जानकारी दी तथा लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी एवं मास्क लगाने का पालन अवश्य करें।
शिविर में पराविधिक स्वयं सेवक संघ के सदस्य प्रदीप कुमार, समर सिंह, आशीष तिवारी, प्रमोद कुमार कुशवाहा, शिशुपाल सिंह, रईपाल, उमेश दोहरे, आनन्द कुमार तथा संध्या देवी आदि उपस्थित रही।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें