ITBP Recruitment 2024: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 15 नवंबर 2024 से शुरू होंगे, और इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर 2024 तक ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
ITBP Recruitment 2024 भर्ती के माध्यम से कुल 20 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पदों का विवरण इस प्रकार है:
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लेबोरेटरी टेक्नीशियन): 7 पद
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर): 3 पद
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (OT टेक्नीशियन): 1 पद
- असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट): 1 पद
- हेड कॉन्स्टेबल (CSR असिस्टेंट): 1 पद
- कॉन्स्टेबल (PEON): 1 पद
- कॉन्स्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर/रिसेप्शनिस्ट): 2 पद
- कॉन्स्टेबल (ड्रेसर): 3 पद
- कॉन्स्टेबल (लाइंस कीपर): 1 पद
ITBP Recruitment 2024: आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18/20 वर्ष और अधिकतम आयु 25/28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 26 नवंबर 2024 तक की जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
- ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर “न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क
ITBP Recruitment 2024 में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि SC, ST, और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्रता रखने वाले सभी उम्मीदवार ITBP की वेबसाइट पर जारी विस्तृत नोटिफिकेशन को पढ़कर आवेदन करें।