UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) व प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान में कुल 4543 पद शामिल हैं।
ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और उम्मीदवार 11 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- शॉर्ट नोटिस जारी : 28 मार्च 2025
- आवेदन शुरू : 12 अगस्त 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 11 सितम्बर 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 11 सितम्बर 2025
- परीक्षा तिथि : जल्द सूचित की जाएगी
- एडमिट कार्ड : परीक्षा से पहले
- परिणाम : अपडेट होगा
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹500/-
- एससी / एसटी : ₹400/-
- भुगतान का तरीका : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई / मोबाइल वॉलेट
आयु सीमा (As on 01 जुलाई 2025)
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 28 वर्ष
- आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
कुल पद (Total Posts) : 4543
पदवार विवरण (Vacancy Details)
- सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) – 4242 पद
- सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) महिला – 106 पद
- प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर (PAC) – 135 पद
- एसआई / प्लाटून कमांडर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) – 60 पद
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility): UP Police SI Recruitment 2025
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) डिग्री अनिवार्य।
- वरीयता (Preference, अनिवार्य नहीं) :
- NIELIT का “O” लेवल कंप्यूटर कोर्स
- टेरिटोरियल आर्मी में न्यूनतम 2 वर्ष की सेवा
- NCC का “B” सर्टिफिकेट
शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
पुरुष उम्मीदवार
- लंबाई (UR/OBC/SC) : 168 से.मी.
- छाती : 79-84 से.मी.
- लंबाई (ST) : 160 से.मी.
- छाती : 77-82 से.मी.
महिला उम्मीदवार
- लंबाई (UR/OBC/SC) : 152 से.मी.
- लंबाई (ST) : 147 से.मी.
- न्यूनतम वजन : 40 किलो
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- पुरुष : 4.8 KM दौड़ – 28 मिनट में
- महिला : 2.4 KM दौड़ – 16 मिनट में
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- लिखित परीक्षा (UP Police SI Recruitment 2025)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required)
- पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद/हल्के बैकग्राउंड के साथ)
- हस्ताक्षर (काले/नीले पेन से)
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, स्नातक)
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु)
- पहचान पत्र (आधार / वोटर आईडी आदि)
- आय प्रमाण पत्र (EWS हेतु)
- अन्य प्रमाण पत्र (यदि लागू हो जैसे PH, Ex-Servicemen)
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)
- UP Police SI Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन करें (Apply Online)
- आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
- यूपी पुलिस आधिकारिक वेबसाइट