होमइटावाEtawah News: Sarla Jatav: 17 साल से जेल में बंद पूर्व...

Etawah News: Sarla Jatav: 17 साल से जेल में बंद पूर्व दस्यु सुंदरी सरला जाटव जमानत पर रिहा

spot_img

इटावा: निर्भय गुर्जर के दत्तक पुत्र श्याम जाटव की पत्नी और पूर्व दस्यु सुंदरी सरला जाटव को हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद शुक्रवार शाम जेल से रिहा कर दिया गया है। सरला जाटव 2005 से इटावा जेल में बंद थी। 17 साल बाद वह जेल से बाहर आई है। वहीं, श्याम जाटव अभी भी जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर : बुआ ने एक माह की अपनी भतीजी को बीच सड़क पर पटककर मार डाला

सरला जाटव पर हत्या, अपहरण, डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे। मुठभेड़ के बाद इटावा पुलिस ने उसे 2005 में गिरफ्तार किया था। बाद में इटावा कोर्ट से उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। तब से सरला जेल में थी। सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में सरला की ओर से अपील की गई। इस पर कोर्ट ने उसकी जमानत मंजूर करते हुए रिहाई के आदेश दे दिए।

शुक्रवार को आदेश इटावा जिला जेल पहुंचे तो शाम को सरला जाटव को रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने पर परिजन सरला को लेने जेल पहुंचे, जिनके साथ वह घर चली गई।

निर्भय गुर्जर ने श्याम जाटव की शादी सरला जाटव से करायी थी

मिली जानकारी के अनुसार, कुख्यात डाकू निर्भय गुर्जर ने श्याम जाटव का दिल्ली से अपहरण किया था और बाद में उसे अपना दत्तक पुत्र बना लिया था। निर्भय गुर्जर ने श्याम की शादी जनपद औरेया के अयानशाह थानाक्षेत्र के गंगादासपुरा गांव निवासी सरला जाटव से कराई थी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें