Homeहरदोईऑनर किलिंग में माता -पिता सहित 04 आरोपियों को भेजा जेल

ऑनर किलिंग में माता -पिता सहित 04 आरोपियों को भेजा जेल

हरदोई  थाना कासिमपुर में युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, ऑनर किलिंग में माता -पिता सहित 04 आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था, 04 दिन के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, फ़ोन से बात करने व घंटो बाहर रहने से प्रतिभा के माता -पिता नाराज थे, कई लोगों से बात करने की सूचना से घर वालों की गांव में बदनामी हो रही थी, घरवालों को मृतका कुमारी प्रतिभा के चरित्र पर शक हो गया था,

घटना वाले दिन मृतक किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, पीछे से आये परिजनों ने मृतका से मोबाइल माँगा तो उसने देने से इंकार कर दिया, मृतका को इसीलिए माता -पिता ने घर में मिलकर मारा पीटा, जिससे प्रतिभा घर में बेहोश हो गई, तब मृतक की माँ कमला ने अपने प्रेमी रामनरेश व विपिन को बुला लिया, मृतका की माँ पति व दोनों प्रेमियों के सहयोग से प्रतिभा को सरसों के खेत में लाया गया,

जहां जीवित पाए जाने पर पुनः चारों आरोपियों ने एकमत होकर मृतका का गला दबाकर हत्या कर दी, मृतका की माँ के प्रेमी विपिन ने प्रतिभा के जबड़े पर जूते की एड़ी से ठोकर मार दी, जिससे जबड़े पर चोट आने से मृतका के मुँह से खून निकल गया था, ऑनर किलिंग में माता -पिता ने मृतका की माँ के दो प्रेमियों के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस को गुमराह करने के लिए माता -पिता ने अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था,

कासिमपुर पुलिस,स्वाट,सर्विलांस व एसओजी ने घटना का सफल खुलासा किया है, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, एसपी अजय कुमार के ऑपरेशन शिकंजा के तहत आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है, एसपी श्री कुमार ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम 25 हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया है.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना