Homeहरदोईकन्या भोज के साथ भागवत कथा का हुआ समापन

कन्या भोज के साथ भागवत कथा का हुआ समापन

पिहानी, हरदोई। विपुल मिश्रा
हन्नपसिगंवा धामापुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया। हन्न पसिगंवा गांव के पूर्व प्रधान राम नरेश राठौर ने कथा का आयोजन कराते हुए कथा के समापन पर कन्या भोज के साथ भण्डारा किया। कथा वाचक रामजी तिवारी रामायणी ने भक्तों को श्रीमदभागवत कथा का रसपान कराया।
राष्ट्रीय राजमार्ग धामापुर हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया। श्रीमदभागवत कथा का रसपान कराते हुए कथा वाचक रामजी तिवारी रामायणी ने मौजूद भक्तों को हरि से मिलने का रास्ता बताते हुये कहा कि मानव जीवन मे भक्ति से बढ़कर कोई दूसरा रास्ता नही है। लेकिन आज के समय मे मनुष्य के पास हर काम के लिए समय है लेकिन भगवान के लिए समय नही है, इसलिए मनुष्य के जीवन में हजारों दुःख है। मानव अगर सत्य पथ पर चलते हुए ईश्वर को साथ रखकर जीवन जीता है तो उसके जीवन मे कभी भी कोई कष्ट नही आ सकता। इस मौके पर राजकुमार, धर्मेंद्र राठौर,हरिओम,विपिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना