Homeहरदोईचुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है:-आकांक्षा राना

चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है:-आकांक्षा राना

हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद के सभी विधान सभा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। तहसील स्तर पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में रंगोली, पोस्टर, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि जैसे आयोजन किये जा रहे है।

इसके अतिरिक्त अलग अलग विभागों द्वारा भी कार्यक्रम किये जा रहे है। जिला युवा कल्याण विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैलिया निकाली जा रही है। आम मतदाताओं को ई0वी0एम0 तथा वी0वी0 पैड के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए जनपद में 04 एल0ई0डी0 वैन संचालित की जा रही है।

उन क्षेत्रो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहॉ पिछले चुनाव मतदान प्रतिशन में काफी कम था या जेंडर रेशियो कॉफी खराब रहा था। उन्होने कहा कि चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है वे स्वयं मतदान करते हुए अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करे।

उन्होने कहा कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में समाज के प्रबुद्धजनों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए वे लोगो को अपने लोक तांत्रिक दायित्व के सम्बन्ध में जागरूक कर अपना सामाजिक दायित्व निभाये।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना