Homeहरदोईपिहानी की बड़ी बाजार लगवाने के लिए भाकियू उठाएगी आवाज

पिहानी की बड़ी बाजार लगवाने के लिए भाकियू उठाएगी आवाज


त्यौहारो के चलते अति आवश्यक है बाजार का लगना-राहुल

पिहानी नगर में लगने बाली बडी बाजार (इस्लाम गंज की बाजार) जिसे कोरोना के चलते लॉक डाउन के दौरान बन्द कर दिया गया
लगभग 6 माह बीत गए अभी तक बाजार के न खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने बाले किसानो को अपनी सब्जी ,राशन ,कपड़ा ,परचून आदि की आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के न लगा पाने से भारी मात्रा में नुकसान भुगतना पड़ है साथ आमजन को भी इस बाजार के न लगने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बाजार न लगने से आवश्यक वस्तुओं पर अधिक पैसे भी लोगो से वसूल किये जा रहे है

किसान नेता राहुल मिश्रा का कहना है कि बडी बाजार को बंद किये कई माह बीत गए जिससे ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले किसानो को भारी नुकसान हुआ है उन्होंने ने कहा कि अब त्यौहारी सीजन आने बाला है और ऐसे में पिहानी की बाजार न लगने से छोटे दुकानदारो व किसानो को बड़ा नुकसान होगा साथ आमजन को महंगाई का सामना करना पड़ेगा
किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा उपजिलाधिकारी शाहाबाद से इस सम्बंध में लिखित रूप में मांग केरेगे की इसी सप्ताह पिहानी में लगने बाली बाजार को पुनः लगवाया जाए ‌ताकि आमजन व सब्जी विक्रेताओं , सहित तमाम किसानो को त्योहारों के चलते राहत मिल सके

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना