Homeहरदोईभाजपा नगर मंडल की बैठक सम्पन्न

भाजपा नगर मंडल की बैठक सम्पन्न

पिहानी,हरदोई। भारतीय जनता पार्टी के पिहानी कार्यालय पर भाजपा नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा नेता अवधेश रस्तोगी ने कहा आने वाले विधानसभा चुनावों को दृष्टि में रखते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ है।

आगामी 5, और 13 दिसंबर को सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे

आगामी 5, और 13 दिसंबर को सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। सभी बूथ अध्यक्ष और बीएलए से अनुरोध है कि उनके साथ मिलकर मत दाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराएं, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्श सिंह की अध्यक्षता में संपन्न


बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्श सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकारें विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि अपने-अपने बूथों पर लगकर सरकार की नीतियों का भी बखान करें। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता ने किया।

इस दौरान एमएलसी प्रत्याशी इं अवनीश सिंह की जीत पर हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में डा० मुजाबिर हुसैन जैदी, नीरज सिंह, बृजेश गुप्ता, नंदलाल शास्त्री, अमित शर्मा, अभिषेक वैश्य रिशु, विमलेश गुप्ता, अभिषेक शुक्ल संजू, सर्वेश कुमार सिंह, मनमोहन मिश्रा, पीयूष शुक्ल एवं भानु मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना