होमहरदोईतथागत सामाजिक एवं शिक्षण समिति, स्टेट न्यूज टाइम्स, नगर पंचायत गोपामऊ ने...

तथागत सामाजिक एवं शिक्षण समिति, स्टेट न्यूज टाइम्स, नगर पंचायत गोपामऊ ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह

spot_img
तथागत सामाजिक एवं शिक्षण समिति, स्टेट न्यूज टाइम्स, नगर पंचायत गोपामऊ ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह


पिहानी। सामाजिक कार्यों में क्षेत्र में बढ चढ कर हिस्सा लेने वाली तथागत सामाजिक एवं शिक्षण समिति, लखनऊ से प्रकाशित स्टेट न्यूज टाइम्स हिंदी दैनिक और आदर्श नगर पंचायत गोपामऊ ने कोरोना काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर समाज को बचाने का काम करने वाले सफाई कर्मियों, पत्रकारों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस आदि कोरोना योद्धाओं को गोपामऊ में सम्मानित करने का काम किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विधायक श्याम प्रकाश, विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी हरियावां शिवराम कुशवाहा, डा. अरूण मौर्या आदि ने गोपामऊ में नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र व शाल प्रदान कर सम्मान किया।

विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं ने समाज को सुरक्षा कवच के रूप में आम जनता को कोरोना जैसी भयावह बीमारी से बचाया।

सीओ हरियावां श्री कुशवाहा ने कहा कि जनता को सुरक्षित बचाने के लिए ही पुलिस मास्क के नाम पर चालान का डर पैदाकर सुरक्षित रख रही है। लेकिन जनता पुलिस को अपना दुश्मन मान रही है। कई प्रकार की समस्याओं व चुनौतियों का सामना करते हुए जनता को बचा रही है।

डा. मौर्या ने जनता को कोरोना से बचाव के बारे मे बताया कि टीकाकरण होने में भी काफी टाइम लगेगा। इसलिए कोरोना से बचें।

कोरोना सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से डा. निखिल कुमार , डा. चंद्रमणि, उमाकांत अर्कवंशी, महेन्द्र विक्रम, संघप्रिय गौतम, ए.एन.एम आरती, सोनम, राधा, चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी, रामलखन सविता, विपुल मिश्र, शोएब जफर, नृपेन्द्र चक्रवर्ती आदि लोग मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें