Hardoi News: आज रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कमीशनिंग में निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाये। हॉल में एआरओ की ओर से जारी पहचान पत्र साथ में रखें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कमीशनिंग स्थल पर समय से पहुंचें। मशीनों को बॉक्स में बूथ के क्रम के अनुसार रखें इसके साथ ही मशीनों की सीलिंग के बारे में अच्छी तरह से सीख लें। कमीशनिंग के दौरान पानी की बोतल मशीन के पास न रखें। ऐसी स्थिति में मशीन को रखें जिससे वह धूप से प्रभावित न हो। कोई समस्या आने पर अपने एआरओ से पूछें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा वेबकॉस्टिंग वाले बूथों पर बिजली आदि कि व्यवस्था जांच परख ली जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत