Hardoi News: हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ट्रैक्टर से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस पर 70 नेपाली यात्री सवार थे। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनको एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, सूचना मिलने पर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
लखीमपुर जिले के पलिया से एक स्लीपर बस 70 नेपाली यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए मंगलवार रात को निकली थी। बुधवार की सुबह बस पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली के पास ट्रैक्टर से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
इस हादसे के बाद ट्रैक्टर को लेकर ड्राईवर मौके से भाग गया, इसके अलावा स्लीपर बस के भी चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पाली थाने के उपनिरीक्षक वीर बहादुर सिंह, दो ट्रेनी उपनिरीक्षक और कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे। बस में फंसे हुए यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा 12 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जो अस्पताल नहीं गए।
लखीमपुर के पलिया से मुंबई जा रही थी बस
बस में सवार नेपाल के रहने वाले ट्रैवल एजेंट धर्मराज ने बताया कि लखीमपुर जिले के पलिया से डबल डेकर बस मुंबई जा रही थी। इसी दौरान पाली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद बस खाई में पलट गई। दुर्घटना के समय बस में 70 लोग सवार थे, जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं। सभी यात्री नेपाल के रहने वाले हैं। दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: शाहबाद के एक मंदिर में मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत