Hardoi News: शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में एक साधु का खून से लथपथ शव मिला है। नर्मदा स्थल स्थित श्मशान घाट के पास कुटी पर रह रहे साधु का शव जिस अवस्था में मिला है उससे आशंका जताई जा रही कि डंडे से हमला करके उनकी हत्या की गई है।
साधु के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ मृतक साधु के परिजन भी मौके पर पहुंचे है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज के रहने वाले महादेव बाबा नर्मदा स्थल स्थित श्मशान घाट के पास महादेव के मंदिर पर कुटी में रहते थे। सोमवार को सुबह जब टहलने के लिए लोग नर्मदा स्थल पहुंचे तो साधु महादेव का रक्तरंजित शव देखकर दंग रह गए। तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि साधु महादेव की डंडों से हमला करके हत्या की गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत