HomeहरदोईHardoi News: जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर वितरित किये स्वीप कैलेंडर व पम्पलेट,...

Hardoi News: जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर वितरित किये स्वीप कैलेंडर व पम्पलेट, कहा मतदाता बूथ पर अवश्य जायें

Hardoi News: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज महोलिया शिवपार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्वयं घर घर जाकर स्वीप कैलेंडर व पम्पलेट वितरित किये।

उन्होंने विभिन्न परिवारों के बीच जाकर 13 मई को मतदान का वचन लिया और कहा कि 13 मई को सभी मतदाता बूथ पर अवश्य जाएं। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने गांव के मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि 13 मई दिन सोमवार याद रखें। परिवार के साथ स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी प्रतिभागी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी। कक्षा में जाकर विद्यालय के बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि अपने माता-पिता और सम्बंधियों को मतदान के बारे में बतायें। चुनाव पाठशाला संवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ रामप्रकाश व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना