Homeउत्तर प्रदेशUP Weather: यूपी में मौसम बदलेगा मिजाज, इस तारीख को आंधी और...

UP Weather: यूपी में मौसम बदलेगा मिजाज, इस तारीख को आंधी और बारिश की उम्मीद

UP Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम अपना मिजाज बदलने वाला है। शनिवार और रविवार को आंधी के साथ बादल भी छाए रहेगे। इसके अलावा बूंदाबांदी होने की भी उम्मीद हैं। बरेली की बात करें तो यहां तेज धूप के चलते झुलसाने वाली गर्मी शुक्रवार को भी हुई। हालांकि तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है लेकिन इससे गर्मी के तेवर पर कोई खास बदलाव नहीं दिखा।

हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन में धूल भरी आंधी चल सकती है। कई इलाकों में बिजली कड़कने और बूंदाबादी की भी संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीते 5 दिनों में दिन के तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, लेकिन सुबह से लेकर शाम तक धूप की वजह से लोग गर्मी से परेशान रहे।



रात का तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग (UP Weather) का अनुमान है कि आज और कल दिन में आंधी, बूंदाबादी से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। उसके बाद फिर गर्मी तेवर दिखाएगी और तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है।

UP Weather: 5 से 8 मई के बीच होगी हल्की बारिश

स्काईमेट के अनुसार मई के पहले हफ्ते में ही बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग (UP Weather) के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 5 और 6 मई तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 5 से 8 मई के बीच हल्की बारिश होने की की संभावना है.

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें