Weather News: बीते कुछ दिनों से सामान्य से नीचे चल रहे अधिकतम तापमान ने फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार को ही 40 से नीचे चल रहा दिन का पारा, मंगलवार को चढ़ गया। साथ ही मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को लू चलने की चेतावनी जारी की है। अगले कुछ दिनों में दिन के पारे में 4 से 6 डिग्री तक और रात के पारे में 2-3 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद हैं।
कानपुर में मंगलवार का पारा 43 डिग्री रहा, जबकि सोमवार को यह 40.8 डिग्री सेल्सियस था जो आज के तापमान से 3 डिग्री कम था। वहीं प्रयागराज में तापमान 41 डिग्री से बढ़कर 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हरदोई में 37.5 डिग्री से बढ़कर 40 डिग्री पहुंचा। सोमवार को लखनऊ का पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था जबकि मंगलवार को लखनऊ का तापमान 40.2 डिग्री रहा।
इसी तरह पूरे उत्तर प्रदेश के तापमान में औसतन 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी रही। दूसरी ओर दिन की अपेक्षा रात के तापमान में कुछ गिरावट आई है। सोमवार को हरदोई में रात का पारा 29 डिग्री था, लेकिन मंगलवार को 27 डिग्री पहुंचा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को गर्मी और उमस बरकरार रहने के आसार हैं।
Weather News: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
16 और 17 मई को आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में लू चलने के आसार हैं।
Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: शाहबाद के एक मंदिर में मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत