हरदोई : कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार के द्वारा पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या समिति के समक्ष प्रस्तुत की गयी।
समिति के आमंत्रित पत्रकार/सदस्य अखिलेश कुमार सिंह ने रोडवेज बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों हेतु आरक्षित सीटों पर पत्रकारों को प्राथमिकता दिये जाने हेतु आरएमओ रोडवेज को पत्र प्रेषित करने का अनुरोध किया इस जिलाधिकारी ने पत्र प्रेषित किये जाने हेतु जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें :मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जनपद स्तरीय समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओ के साथ अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक करने हेतु जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया। जनपद में पत्रकारों के उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई प्रकरण न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर एडीशनल पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, पत्रकार सदस्य मो0 आसिफ, कुलदीप शर्मा, अखिलेश कुमार सिंह, संजय कुमार द्विवेदी एवं जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रहे।