होमहरदोईजनपद में युवाओं के लिए लगाया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद

जनपद में युवाओं के लिए लगाया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद

spot_img

हरदोई : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के तत्वावधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन सी०एस० एन० पी० जी० कॉलेज में किया गया | कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा एवं जिला परियोजना अधिकारी , नमामि गंगे अश्वनी कुमार मिश्रा ने किया

यह भी पढ़ें :मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

कार्यक्रम में मुख्य अथिति माननीय विधायक-बिलग्राम- मल्लावां डॉ आशीष सिंह “आशू” जी ने युवाओं के सवालों का जवाब दिया | उन्होंने युवाओं को समबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवा प्रौद्योगिकी , प्रबंधन , प्रशसनिक सेवाएं आदि में बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं किन्तु इस देश के विकास के लिए ये बहुत ज़रूरी है कि युवा राजनीति के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर भाग लें |

WhatsApp Image 2021 12 23 at 6.12.45 PM min
जनपद में युवाओं के लिए लगाया गया जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद

उन्होंने एक युवा साथी अनुभव मिश्रा का जवाब देते हुए बताया कि 2014 से भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद भारत का परिदृश्य बदला है एवं भारत का विकास हुआ है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सबके साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की बुनियाद पर चलने वाली पार्टी है |

यह भी पढ़े :घर के प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकते है:- मा0 सांसद

भाजपा मात्र ऐसी पार्टी है जो चाचा-भतीजावाद, धर्मवाद, जातिवाद,वंशवाद का बहिष्कार करती है, और नयी सोच और विकास के सोच का नेतृत्व करती है, कार्यक्रम के दौरान,अतिथियों में सी०एस० एन० पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य डॉ० कौशलेन्द्र कुमार सिंह एवं कॉलेज के अन्य शिक्षकगण ने भी प्रतिभागियों के सवालों का जावाब दिया | पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम सुबह 11:00 से शाम 05:00 बजे तक चला | सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में अकील अहमद , योग प्रशिक्षक शैलेन्द्र राठौर एवं मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे |

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें