Homeहरदोईशादी से इनकार पर थाने पहुंची प्रेमिका

शादी से इनकार पर थाने पहुंची प्रेमिका

हरदोई : हरियावां। जीजा के चचेरे भाई से प्रेम-प्रसंग में मंगलवार को लड़की अपने प्रेमी के घर आ धमकी। युवती ने आरोप लगाया कि लड़के के माता-पिता ने पहले रोकना कर लिया। बाद में शादी से इनकार कर दिया। इससे नाराज युवती ने प्रेमी के परिजनों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की।

यह भी पढ़ें : पिहानी : गड्ढे में मिला लापता बच्चे का शव

लखीमपुर जनपद के मैगलगंज थाने के नायगांव निवासी एक युवती ने मंगलवार को हरियावां थाने के मदरावां निवासी अपने प्रेमी के परिजनों के विरुद्ध पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में कहा कि युवती का रोकना गांव निवासी एक युवक के साथ कर दी गई थी। उसके व लड़के पक्ष के सभी लोगों की मर्जी से विवाह तय हुआ था। बाद में वह दोनों आपस में प्रेम करने लगे, लेकिन लड़के के परिजन अब विवाह से पीछे हट रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सीडीओ आकांक्षा राना ने गैरहाजिर अफसरों का वेतन रोका

इससे समाज में उसकी काफी बदनामी हो रही, इसलिए वह मंगलवार को प्रेमी के घर चली आई।
जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी विवाद बढ़ गया। एसओ अनिल कुमार सक्सेना ने बताया कि पुलिस भेज कर छानबीन की जाएगी। यदि दोनों बालिग हैं और दोनों पक्ष राजी हो जाते हैं, तो शादी करा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : दुल्हन बोली- किसी भी कीमत पर इस लड़के से शादी नहीं करूंगी

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना