शाहाबाद। दिवाली पर आतिशबाजी खरीदने के लिए शाहाबाद आए साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हूंसेपुर निवासी विकास शर्मा (18) पुत्र धर्मेंद्र शर्मा शनिवार शाम आतिशबाजी खरीदने साइकिल से शाहाबाद आया था। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अल्हापुर तिराहे के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस से विकास को शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने हालत गंभीर बता उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
परिजन विकास को लेकर लखनऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। शाहाबाद कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि चालक पिकअप छोड़कर भाग गया था। पंजीकरण नंबर के आधार पर पिकअप चालक के विरुद्ध मृतक के पिता धर्मेंद्र शर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है