होमहरदोईआवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का सीडीओ आकाक्षां राणा ने किया आकस्मिक निरीक्षण

आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का सीडीओ आकाक्षां राणा ने किया आकस्मिक निरीक्षण

spot_img

हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ne विकास खण्ड सुरसा के ग्राम फरदापुर में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। केन्द्र पर पंजीकृत 105 बच्चों के सापेक्ष सभी बच्चे उपस्थित पाये गये।

चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया शैम्पलिंग टेलरिंग के अन्तर्गत 105 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थें। बच्चों से प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की गयी। मौके पर 04 प्रशिक्षक उपलब्ध थें। जिनके पास टी0ओ0टी0 प्रमाण पत्र नही था, परन्तु उनके द्वारा आनलाइन कोर्स के लिए आवेदन किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे कम्प्यूटर में (साफ्ट स्किल) में कमजोर थे। केन्द्र प्रभारी एवं उपस्थित प्रशिक्षकों को साफ्ट स्किल पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये गये।

आवासीय कक्ष का निरीक्षण किया आवासीय व्यवस्था ठीक पायी गयी। भोजन की गुणवत्ता को चख कर जांचा गया जो संतोषजनक पायी गयी।

निरीक्षण के श्री निर्मल किशोर मिश्रा, जिला प्रबन्धक, कौशल विकास एवं श्री अभिषेक पाठक, सेन्टर इनचार्ज उपस्थित थें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें