होमहरदोईहरदोई : जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट होगा स्थापित, जिले में...

हरदोई : जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट होगा स्थापित, जिले में 6 हो जाएंगे प्लांट

spot_img

हरदोई : जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। कोविड-19 की दूसरी वेव में ऑक्सीजन की मांग और तीसरी वेव की आशंका के ²ष्टिगत एचसीएल फाउंडेशन जिला महिला चिकित्सालय और संडीला सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट की स्थापना कराएगा।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें –चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर मिर्ची मुठभेड़ में गिरफ्तार

कोविड-19 की तीसरी वेव से निपटने की तैयारी को गति दी गई है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की पहल पर एचसीएल फाउंडेशन ने दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना को हामी भर दी है। एचसीएल ने गुरुवार को जिलाधिकारी को प्रस्ताव भी उपलब्ध करा दिया है, जिस पर उन्होंने तत्काल सहमति और भूमि उपलब्ध कराए जाने की स्वीकृति दे दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि एचसीएल जिला महिला चिकित्सालय और संडीला सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर 300 एलपीएम की क्षमता के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित कराएगा। बताया कि तीसरी वेव में बच्चों पर अधिक प्रभाव की आशंका जाहिर की जा रही है, जिसके ²ष्टिगत महिला चिकित्सालय को वरीयता दी गई है।

पूरी खबर के लिए क्लिक करें – मोबाइल लूटने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापना की शासन की प्राथमिकता के चलते सांडी विधायक प्रभाष कुमार के प्रस्ताव पर 24 घंटे में स्वीकृति और 60 फीसद राशि भी रिलीज कर दी गई है। डीएम ने बताया कि सीडीओ आकांक्षा राना के प्रयास से प्रस्ताव को प्राप्त करते हुए त्वरित गति से 160 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्वीकृति और कार्यदायी संस्था उप्र लघु उद्योग निगम को राशि रिलीज की जा चुकी है। प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा गया है कि तेजी से काम कराते हुए जल्द पूरा कराएं।

6 हो जाएंगे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट

डीएम ने बताया कि पुरुष चिकित्सालय में 160 एलपीएम का डीएससीएल शुगर ग्रुप, बावन सीएचसी पर 330 एलपीएम का सदर विधायक नितिन अग्रवाल, शाहाबाद सीएचसी पर 160 एलपीएम का विधायक रजनी तिवारी की निधि से प्लांट बनेंगे। इन प्लांट को मिलाकर जिले में छह ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट हो जाएंगे।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें