होमहरदोईकन्यादान योजना समिति ने पुनः उठाई एक अक्षम परिवार की कन्या के...

कन्यादान योजना समिति ने पुनः उठाई एक अक्षम परिवार की कन्या के विवाह की पूरी जिम्मेदारी

spot_img

हरदोई: कन्या दान योजना समिति द्वारा ग्राम व पोस्ट कोडरा सरैया शाहाबाद रोड स्थित मकान एवं परिवार की गरीब कन्या का विवाह सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जिसमे सभी आवश्यक उपहार बेड गद्दा तकिया बक्सा , अलमारी बर्तन फर्नीचर,आदि देकर विवाह संपन्न कराया गया व की गई सभी व्यवस्थाओ का वहन समिति द्वारा किया गया संस्था के मुख्य सदस्य सुमित श्रीवास्तव भांनु ने बताया इससे पहले समिति 12 अन्य अनाथ व गरीब कन्याओं का विवाह सपंन्न करा चुकी है जैसा कि समिति का उद्देश्य है वर व वधु के द्वारा पौधरोपण कराकर विदाई की रश्म अदा की इस मौके पर समिति के संयोजक गोपेश दीक्षित ने सभी को अक्षय तृतीया ,परशुराम जयंती ,व ईदुल फितर की बधाई देते हुए हर नागरिक को कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने की अपील की जिससे यह वातावरण शुद्ध हो सके और जन मानस को ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिले जिससे करोना जैसी भयंकर बीमारी से हम लड़ सकें ।

कार्यक्रम में मुख्य सदस्यों में सुमित श्री वास्तव “भांनु, प्रशांत गुप्ता “नितिन” , दीक्षा श्री वास्तव जमुना गौरांग , अवनीश , आदि ने सम्मिलित होकर विसेष योगदान दिया समिति के सदस्यों में हरदोई से जगतार सिंह, मोहित श्री वास्तव, दिन्नू गुप्ता, राकेश त्रिपाठी , गौरव मिश्रा, अरविंद शुक्ला , रजनीश त्रिपाठी , हरी प्रताप सिंह अजय कौशिक, अनीश भाई , सुनील सिंह तथा लखनऊ से नितिन मिश्रा , निहारिका सिंह , फतेह पुर से सोना जी हमीर पुर से मोनिका नागराज , शिखा संदीप जबलपुर से राज कौर दी गाजियाबाद से गरिमा तेजपुर असम से संतना आदि ने धनराशि भेज कर शादी को संपन्न कराने में विशेष सहयोग दिया

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें