होमहरदोईकन्यादान योजना समिति ने असहाय निर्धन कन्या पिंकी का विवाह सम्पन्न कराया

कन्यादान योजना समिति ने असहाय निर्धन कन्या पिंकी का विवाह सम्पन्न कराया

spot_img
*** पुनः संस्था कन्यादान योजना समिति निर्धन कन्या का विवाह सम्पन्न हुआ ***

*समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर चुके *कन्यादान योजना समिति* हरदोई द्वारा कल रात चौहान थोक स्थित पिता स्वर्गीय रामनाथ तथा माता कमला देवी की . एक गरीब असहाय निर्धन कन्या पिंकी का विवाह सम्पन्न किया गया।


संस्था इस पुनीत कार्य से पूर्व भी विगत वर्ष में 10 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा चुका है।


कल सम्पन्न हुए विवाह में आयोजक के रूप में संस्थापक गोपेश दीक्षित ,चेतना शुक्ला , दिशा ,हरिप्रताप सिंह , रजनीश त्रिपाठी , नितिन गुप्ता ,शुभम सिंह तोमर ने पहुंच कर अपना वर – वधु को सामूहिक सहयोग से एकत्रित दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपहार के रूप में भेंट की साथ ही वर व वधु से वृक्षारोपण कराया गया व बरातियों को मास्क दिए गए साथ ही सम्मिलित परिवार जनों ने आशीर्वाद दिया ।

गरीब बिटिया की शादी में मुख्य रूप से , जगतार सिंह तारा , राज कौर , सुमित श्री वास्तव (भांनु) नागराज ,गौरव मिश्र, सोना शिव हरे ,राकेश त्रिपाठी , ,अनीस भाई ,निहारिका सिंह , सुनील सिंह ,गरिमा इंद्रेश ,एवं सर्वेश मिश्रा ,राजू हलवाई आदि ने अपने अपने स्तर से बिटिया के विवाह में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया


संस्था की ओर से शादी समारोह में भोजन व्यवस्था , टैंट, लाइट सहित दंपति को जीवन यापन के लिए अनेको वस्तुएं प्रदान कीं गयीं। संस्था के आयोजको ने बताया कि आपके घरों के आस पास या किसी ग्राम कोई अशहाय गरीब कन्या के विवाह में कोई समस्या आरही है तो संस्था को अवश्य सूचित करें संस्था कन्या के निवास स्थान का सर्वे करके विवाह की पूर्ण जिम्मेदारी उठाएगी , बताया कि जो भी सदस्य जुड़ना चाहते है तो जुड़ सकते है एवं बिटिया की शादी में हर तरह से सहयोग कर सकते है संस्थापक गोपेश दीक्षित ने सभी आयोजको एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें