होमहरदोईकार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान,मेले में उमड़ी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान,मेले में उमड़ी भीड़

spot_img

पिहानी,हरदोई। विपुल मिश्रा
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने जतनगंज के पुल, कुल्लहावर घाट से निकली गोमती नदी में डुबकी लगाई। इस दौरान बच्चो ने मेले में लगे झूले आदि का आनंद लेते हुए खिलौने खरीदे। मेला सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए मौके पर मौजूद रहकर जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज संजय सिंह, एस आई राजेश कुमार के हेड कांस्टेबल भीभ बहादुर व अन्य सिपाहियों ने व्यवस्था देखी।


क्षेत्र में जगह जगह पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने गोमती नदी में डुबकी लगाई।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का यह दिन धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. कार्तिक पूर्णिमा का दिन देवी-देवताओं को खुश करने का दिन होता है. इसीलिए इस दिन लोग पवित्र गंगा व नदी में डुबकी लगाकर और दान-दक्षिणा करके पुण्य कमाते है। मान्यता है कि इस दिन कार्तिक स्नान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को अपार सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा पर करने के बाद दीपदान भी करना चाहिए।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें