होमहरदोईजिला कारागार में प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जिला कारागार में प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

spot_img

हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री सुरेन्द्र सिंह प्रथम के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण व प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव द्वारा बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई । सचिव द्वारा बन्दियों से उनके खान-पान तथा निःशुल्क अधिवक्ता तथा साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी तथा बच्चो के खान-पान व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।

सचिव द्वारा बंदियों को प्ली-बारगेनिंग के प्रावधान पर विस्तृत चर्चा करते हुए बंदियों को बताया कि सात वर्ष से कम सजा वाले मुकदमो में वादी व अभियुक्त के मध्य समझौता कराकर मुकदमे का निस्तारण कराया जाता है ।

इस अवसर पर जेलर संजय कुमार सिंह, प्रभारी जेलर अजय कुलवन्त, प्रभारी जेलर कु0 विजयलक्ष्मी, प्रभारी जेलर श्रीमती चंद्रकला तथा जिला कारागार के पी ० एल ० वी ० आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें