Homeहरदोईहरदोई- केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 7,8 व 9 के अतिरिक्त सेक्शन हेतू...

हरदोई- केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 7,8 व 9 के अतिरिक्त सेक्शन हेतू मिली स्वीकृति

हरदोई : केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा हरदोई के केंद्रीय विद्यालय ग्राम मलिहामऊ गत वर्ष से कक्षा 7, 8 और 9 में अतिरिक्त सेक्शन स्वीकृति किये गये है । जानकारी देते हुए केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह ने बताया की विदयालय में कक्षा 7, 8 और 9 मे कुछ रिक्तियां सृजित हुई है|

जिस कारण उक्त कक्षाओं में प्रवेश सीटे भी बढी है।उक्त कक्षाओं में सीटे बढाए जाने को लेकर प्रबंधन की ओर से विचार भी चल रहा था। इस दौरान अब कक्षा 7, 8 और 9 में प्रवेश चाहने वाले अभिभावक केंद्रीय विद्यालय हरदोई की वेबसाइट से छात्रों के पंजीकरण फार्म को डाउनलोड करके दिनांक 18 अप्रैल 2022 से 26 अप्रैल 2022 को 2 बजे अपराहन तक जमा कर सकते है|

अधिक जानकारी हेतू विद्यालय की बेबसाइट hardoi.kvs.ac.in का लिंक भी जारी किया गया है।

प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह ने यह भी बताया कि विद्यालय मे पहले से अतिरिक्त कक्षाओं हेतु कक्ष उपलब्ध है।केंरीय विद्यालय संगठन मुख्यालय नई दिल्ली ने केंद्रीय विद्यालय हरदोई के प्राचार्य द्वारा दिए गए प्रस्ताव को
स्वीकार करते हुए अतिरिक्त कक्षाओं को खोले हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है।जिसका लाभ अभिभावकों को मिल सकेगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना