होमहरदोईमिशन शक्ति: जिले में पहली बार महिला कोतवाल की तैनाती

मिशन शक्ति: जिले में पहली बार महिला कोतवाल की तैनाती

पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति के तहत अनूठी पहल

हरदोई। पुलिस पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति के तहत अनूठी पहल कर जिले में पहली बार महिला कोतवाल की तैनाती की है। संडीला कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात हंसमती को कछौना का कोतवाल बनाया गया है। जबकि कछौना में कोतवाल रहे अमरजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जिले में कुल 24 थाने, कोतवाली हैं।

जिले में कुल 24 थाने, कोतवाली हैं। इसके अलावा एक महिला थाना भी है। महिला थाने में महिला निरीक्षक या उपनिरीक्षक को ही प्रभारी बनाया जाता है।

इस बार एसपी अनुराग वत्स ने अनूठी पहल कर संडीला कोतवाली में अतिरिक्त निरीक्षक के पद पर तैनात हंसमती को कछौना का कोतवाल बनाया है। एसपी ने बताया कि पुलिस रिकार्ड के मुताबिक इससे पहले जनपद में महिला कोतवाल नहीं रही है। उन्होंने कहा कि समानता के दौर में सभी को मौका मिलना चाहिए।


बुधवार को एसपी का आदेश जारी होते ही हंसमती ने कछौना कोतवाल का प्रभार संभाल लिया। एसपी ने बताया कि हंसमती ने विवेचनाओं के निस्तारण में अच्छा कार्य किया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह को कछौना का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। कछौना में तैनात रहे अमरजीत सिंह को लाइन भेजा गया है।

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें