होमहरदोईसंचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग एवं दस्तक अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये

हरदोई: विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में 01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

सूकर पालकों को साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु जागरूक किया जायेः-आकांक्षा राना

समीक्षा बैठक में उन्होने उपस्थित अधिकारियों को अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये। यूनीसेफ प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागो से सम्बन्धित फील्ड वर्करों की ब्लाक वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें कमजोर प्रदर्शन करने वाले विभागों को कड़ी फटकार लगाते हुए स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिये।

हरदोई: तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति लहूलुहान

पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि सूकर पालकों को साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु जागरूक किया जाये, ताकि क्षेत्र में पनपने वाली बीमारियों से लोगो को बचाया जा सके। जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि गॉवों में गलियारों एवं सड़को के किनारे पनप रही झाड़ियों की कटाई एवं साफ सफाई सुनिश्चित की जाये।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रशान्त रंजन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

18 जुलाई 2021 की रोजगार सम्बधित ख़बरें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें