होमहरदोईखेत में करंट लगने से पिता व पुत्र की मौत

खेत में करंट लगने से पिता व पुत्र की मौत

spot_img

पचदेवरा (हरदोई) |पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम भाहपुर सपहा में गन्ने के खेत में करंट लगने से पिता व पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पत्नी ने खेत मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शाहजहांपुर जनपद के अल्लाहगंज के ग्राम धर्मपुर पिंडरिया के मजरा पांडेय की मड़ैया निवासी टुल्लू उर्फ सुल्तान खेती-बाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम टुल्लू अपने पुत्र गोविंद को लेकर निकले। काफी देर तक घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई।

रविवार की सुबह टुल्लू व गोविंद का गांव भाहपुर सपहा गांव निवासी धर्मपाल के गन्ने के खेत में शव पड़ा मिला। बताते हैं कि गन्ने की फसल के आसपास लगे तारों में करंट दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में आने से पिता व पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

हरदोई: तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति लहूलुहान

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। खेत में करंट प्रवाहित करने के आरोपित खेत मालिक धर्मपाल और उसके पुत्र चीनू को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा सुल्तान की पत्नी सीता ने धर्मपाल, उसके पुत्र चीनू व नौकर पप्पू के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। आरोप लगाया है कि इन लोगों ने खेत में तार में करंट दौड़ा दिया। इससे उसकी चपेट में आकर सुल्तान व गोविंद की मौत हो गई। एएसपी अनिल यादव ने कहा छानबीन हो रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

18 जुलाई 2021 की रोजगार सम्बधित ख़बरें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें