होमहरदोईतेंदुए की दहशत: छोटा भाई हुआ घायल तो बड़े भाई ने लगाई...

तेंदुए की दहशत: छोटा भाई हुआ घायल तो बड़े भाई ने लगाई फांसी

spot_img

हरदोई: सांडी में मोहल्ला नवाबगंज में रविवार की दोपहर तेंदुए ने मकान के कमरे में बैठे परचून के दुकानदार को घायल कर दिया था। घर में घुसा तेंदुआ मकान में ही छिपकर बैठ गया था। करीब साढ़े तीन घंटे बाद युवकों की मदद से घायल दुकानदार समेत 17 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। तेंदुए के डर से तीन महिलाएं और एक बच्ची सोमवार सुबह चार बजे तक मकान में ही कैद रहीं। तेंदुआ इसी मकान के दूसरे हिस्से में छिपा था।

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रविवार की दोपहर लगभग एक बजे मोहल्ला नवाबगंज स्थित बिजली उपकेंद्र में तेंदुए को घूमते हुए देखा गया तो पास ही स्थित परचून के दुकानदार सुनील वाजपेयी के मकान में भीड़ लग गई। यह उपकेंद्र दुकानदार सुनील वाजपेयी के मकान के पिछले हिस्से से लगा है। इसी बीच झाड़ियों से निकले तेंदुए ने सीधे मकान की दूसरी मंजिल पर छलांग लगाकर कमरे में मौजूद सुनील वाजपेयी को घायल कर दिया।

हरदोई: तेंदुए के हमले में एक व्यक्ति लहूलुहान

इसपर मौजूद अन्य लोगों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, जबकि तेंदुआ घर के दूसरे हिस्से में घुस गया। इससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तेंदुए के छिपे होने वाले मकान में ही 21 लोगों के होने की जानकारी से सभी दहशत में आ गए। पहले वन विभाग की टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन इसी बीच सुनील वाजपेयी की हालत बिगड़ने का पता चला। तो पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने कुछ युवकों की टोली तैयार की।

खेत में करंट लगने से पिता व पुत्र की मौत

पड़ोसी मकान से यह टोली अंदर घुसी। इस टोली ने सुनील वाजपेयी समेत 17 लोगों को सकुशल निकाल लिया था। देर रात तक तीन महिलाएं और एक बच्ची मकान में ही कैद थे। जिन्हें सोमवार सुबह चार बजे निकाला गया। घायल सुनील वाजपेयी को सीएचसी सांडी ले जाने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि हरपालपुर वन रेंज के  ग्राम बघराई में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए के पदचिह्न मिल रहे थे। इससे इलाके में दहशत बनी हुई थी। 

18 जुलाई 2021 की रोजगार सम्बधित ख़बरें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें