होमहरदोईसमस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जल सत्याग्रह

समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जल सत्याग्रह

spot_img

पिहानी-हरदोई। मनीष सविता
भारतीय किसान यूनियन अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान किसान नेता राहुल मिश्रा के नेतृत्व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर खीरी जिले में मैगलगंज थानाक्षेत्र के जतन गंज गोमती नदी में 24 घंटे से ऊपर चल रहे जल सत्याग्रह में मंगलवार को किसानों की समस्या सुनने के लिए जिला गन्ना अधिकारी जिला पंचायती राज अधिकारी जिला पशु चिकित्सा अधिकारी उपजिलाधिकारी मितौली क्षेत्राधिकारी मितौली कोतवाली प्रभारी मैगलगंज मौके पर पहुंचे और समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद जल सत्याग्रह आंदोलन समाप्त हो गया।

किसानों की प्रमुखजिसमें किसानों की प्रमुख समस्या बरनाला पोट्री फार्म स्थित से मक्खी लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोग प्रभावित है व दूसरी प्रमुख समस्या आवारा पशुओं को अति शीघ्र गौशाला में करवाया जाए वह तीसरी प्रमुख समस्या गन्ना किसानों का भुगतान को लेकर किसान का भुगतान जल्द ही चीनी मिले कराएं ज्ञापन में राजस्व विभाग व ब्लॉक स्तर की समस्या थी जिसमें अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कुछ समस्याएं 1 महीने में हल हो जाएंगी और जो समस्याएं राजस्व ब्लॉक स्तर की है वह 15 दिन के अंदर समस्या का हल शासन स्तर से किया जाएगा

उसके बाद किसान और किसान नेता की सहमति से 13 सूत्री ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया संग़ठन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता व नगर विकास सभा की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह हरदोई जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान हरदोई सदर तहसील अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह भोले शाहाबाद तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा ,टोडरपुर से अमिताभ सिंह ,वाशिम खान ,पिहानी ब्लाक अध्यक्ष अतुल दीक्षित ,सीतापुर जनपद के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह पिंटू लखीमपुर जनपद के मितौली तहसील अध्यक्ष अमित शुक्ला बेहजम ब्लॉक के अध्यक्ष रवि तिवारी मंडल मीडिया प्रभारी हिमांशू दीक्षित अतुल मिश्रा प्रवीण सिंह अनूप अवस्थी लकी मिश्रा सत्यम शुक्ला सचिन शुक्ला आदि तमाम किसान किसान नेता मौजूद रहे ।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें