होमहरदोईहरदोई : पंचायत चुनाव कार्यक्रम जारी, 15 से होगा चुनाव

हरदोई : पंचायत चुनाव कार्यक्रम जारी, 15 से होगा चुनाव

spot_img

हरदोई। गांव की राजनीति के महोत्सव का चुनाव आयोग ने बिगुल फूंक दिया। आयोग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। जिले की 1306 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रथम चरण में ही होंगे। जिले में 15 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना दो मई को होगी। अधिसूचना जारी होते ही सरकारी मशीनरी चुनाव की तैयारियों में लग गई।

पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर कार्यक्रम घोषित कर दिया। प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है। जिले में प्रथम चरण में ही सभी पदों के लिए चुनाव एक साथ होंगे। नामांकन तीन और चार अप्रैल को होंगे। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल से छह अप्रैल के मध्य होगी। सात को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 15 अप्रैल को मतदान एवं दो मई को मतगणना होगी। एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की ओर से भी देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गई है। आरओ की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।

यह है चुनावी शेड्यूल

नामांकन : 3 और 4 अप्रैल को सुबह आठ बजे से
नामांकन पत्रों की जांच : 5 अप्रैल से 6 अप्रैल
नामांकन वापसी : 7 अप्रैल आठ बजे से
चुनाव चिह्न आवंटन : 7 अप्रैल तीन बजे से
मतदान : 15 अप्रैल सुबह सात बजे से
मतगणना : 2 मई, सुबह आठ बजे से

पंचायत चुनाव में यह तैयार किए गए मतदान केंद्र
विकास खंड मतदान केंद मतदेय स्थल

विकास खंडमतदान केंद संख्यामतदाता संख्या
संडीला111 263150474
सांडी85 215130080
हरियावां86 217134941
टड़ियावां88 241146343
कछौना103 203120987
टोडरपुर93 250 140153
शाहाबाद95 255149757
बिलग्राम103 266160693
कोथावां84 223137920
माधौगंज101 240142052
बेंहदर101 235136307
अहिरोरी112 305178427
पिहानी110 273158191
भरखनी108 287167663
हरपालपुर91 236140004
भरावन84 252147267
सुरसा100 304182071
मल्लावां76 16797168
बावन106 298181752
विकास खंड मतदान केंद एवम मतदाता संख्या
जिले में इन पदों पर होंगे चुनाव
जिला पंचायत सदस्य72
ग्राम प्रधान1306
क्षेत्र पंचायत सदस्य1810
ग्राम पंचायत सदस्य16789
जिले में इन पदों पर होंगे चुनाव


इतना खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी

जिला पंचायत सदस्य अधिकतम 1.5 लाख
बीडीसी और प्रधान प्रत्याशी अधिकतम 75-75 हजार
ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी 10 हजार
नामांकन और जमानत राशि
पद नामांकन पत्र जमानत
ग्राम पंचायत सदस्य 150 500
प्रधान/बीडीसी 300 2000
जिला पंचायत सदस्य 500 4000

दावेदारों को यह तैयार करने होंगे प्रपत्र

दावेदारों को चुनाव लड़ने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, संपत्ति का घोषणापत्र, जाति प्रमाणपत्र, जमानत राशि, शौचालय संबंधित प्रमाणपत्र तहसील से, शैक्षिक योग्यता, नाम निर्देशन पत्र, 50 रुपये के स्टांप पर शपथपत्र, आयु प्रमाणपत्र, पंचायत समिति या जिला परिषद से एनओसी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें