होमहरदोईहरदोई :समाज से क्राइम को निकाल फेंकना ही पहला उद्देश्य: एसपी अजय...

हरदोई :समाज से क्राइम को निकाल फेंकना ही पहला उद्देश्य: एसपी अजय कुमार

spot_img

हरदोई : सोमवार को जिले के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने कार्यालय में पत्रकारों से बात की| जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण चीजें साझा कीं|

एसपी ने अजय कुमार कहा कि उनकी ड्यूटी ही उनका पहला और महत्वपूर्ण काम है, उन्होंने बताया कि उन्हें चार भाषाओँ हिंदी, उर्दू, संस्कृत और इंग्लिश का ज्ञान है| इतना ही नहीं हिंदी में ऑल ओवर इंडिया सबसे ज्यादा मार्क्स लाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है| जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है|

*पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय 4 भाषाओँ के अच्छे जानकार हैं

उन्होंने 11 महीने की अवधि में पहले अटेम्प्ट में ही एग्जाम क्वालीफाई किया था और ऑल ओवर इंडिया 108वीं रैंक प्राप्त की थी| जिसके बाद वे आईपीएस बने| उन्हें साहित्य में भी खासी रूचि है| जब पत्रकारों ने उनसे पूंछा कि आपने जो नंबर सामान्य जन के लिए जारी किया है, क्या उससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी तो इस पर वे बोले कि मुझे जनता से बात करने में कोई दिक्कत नहीं होगी| मैं जनता के लिए ही आया हूं और जनता की समस्याओं का निराकरण ही उनका पहला कर्तव्य है|

*चावल से कंकड़ की तरह समाज से क्राइम को निकाल फेंकना ही पहला उद्देश्य – एसपी

उन्होंने आगे कहा कि वे जनता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करते हैं|आगे बताया कि जिस तरह से चावल में से कंकड़ को निकाला जाता है उसी प्रकार समाज से क्राइम को निकाल फेंकना ही उनका पहला उद्देश्य है| उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी समस्या को लेकर उन्हें फोन करता है तो पूर्ण निष्पक्ष रूप से उस समस्या का निदान किया जायेगा| जब उनसे कहा गया कि कई थानों में रेप आदि के झूठे मुकदमे किसी निर्दोष पर लगा दिए जाते हैं, इसके लिए वे क्या करेंगे तो इस पर एसपी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि ऐसे मामलों में विशेष जाँच की जाएगी और पूर्ण कोशिश की जाएगी कि किसी निर्दोष को सजा न मिले|

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बसती है सांपों का अद्भुत दुनिया

आगे उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार का मामला आता है तो ऐसे मामलों की भी विशेष रूप से जांच की जाएगी| किसी भी पत्रकार को अनायास ही परेशान नहीं किया जा सकेगा| पुलिस प्रशासन समाजहित के लिए काम करेगा और आपराधिक प्रवृत्ति वाले अराजक लोगों को चुन चुनकर समाज से बाहर निकाला जायेगा| एसपी अजय कुमार पांडेय की समाज के प्रति इन सद्भावनाओं का पत्रकारों ने स्वागत किया|

जिले में नवागंतुक आईपीएस अजय कुमार पांडेय ने जिले के लोगों को अपना संदेश दिया| इसके साथ ही एसपी ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया और कहा कि किसी भी समस्या के लिए पीड़ित या पीडिता उनसे बात कर सकता है| एसपी अजय कुमार पांडेय ने लोगों से दो टूक कहा कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई पुलिस कर्मी किसी भी निर्दोष या निरीह व्यक्ति का उत्पीड़न करता है और इसका पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है तो ऐसे पुलिस कर्मी पर निश्चित रूप से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी|

हार्ड कोर अपराधियों लुटेरों, हत्यारों, माफियाओं को क़तई कोई रियायत नहीं दी जाएगी।ऐसे दुर्दांतों पर हर संभव वैधानिक कार्यवाही का हंटर चलेगा। यदि किसी पुलिसकर्मी की हार्ड कोर अपराधियों से साठ-गाँठ सामने आएगी तो उसे यथासंभव कठोरतम् दंड से दंडित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों की समस्या के लिए मोबाइल नंबर- 8941001786 जारी किया| आम जनमानस, मीडिया और जनप्रतिनिधियों से इंटरैक्शन के दौरान वाणी-व्यवहार मधुर एवं संयमित रखा जाएगा। पुलिसकर्मियों के कल्याण हेतु विशेष रूप से प्रयत्न किया जाएगा। साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी, मुस्तैदी, आचरण और दक्षता पर पैनी नज़र रखी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 15 जुलाई तक इन चारों आयामों में परसेप्टिबल चेंज नज़र आना चाहिए।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें