होमहरदोई2 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

2 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

spot_img

हरदोई। खाद्य विभाग की टीम बिलग्राम स्थित न्यू राठौर खाद भंडार का निरीक्षण करने पहुंची। तभी दुकान मालिक ने दुकान बंद कर दी। उपनिदेशक कृषि के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। अभिलेख अधूरे मिलने पर एक और दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)में मारपीट, रजिस्टर फाड़े

उपनिदेशक कृषि डॉ. नंद किशोर और एसडीएम बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से अलग अलग खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। बिलग्राम के सांडी रोड पर स्थित आरके ट्रेडर्स में 3.15 एमटी डीएपी पीओएस में अंकित था। यहां से गुणवत्ता की जांच के लिए डीएपी का एक नमूना लिया गया।

इसके बाद अवस्थी बीज भंडार सांडी से गेहूं बीज के नमूने लिए गए, जबकि कटियारी बीज भंडार से गेहूं के बीज का एक नमूना लिया गया। इसी तरह जैद बीज भंडार के अभिलेख अपूर्ण मिले। दोनों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं और नोटिस जारी कर अभिलेख व जवाब मांगा गया है।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें