होमहरदोईगैरहाजिरी पर 24 कर्मचारियों का सीडीओ ने रोका वेतन

गैरहाजिरी पर 24 कर्मचारियों का सीडीओ ने रोका वेतन

spot_img

हरदोई। ब्लाकों में तैनात कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। सीडीओ की सख्ती के बाद भी कर्मियों के गैरहाजिर रहने की आदत नहीं जा रही। गत चार दिनों में ब्लाकों में गैरहाजिर रहे 24 कर्मियों का अनुपस्थिति वाले दिन का वेतन रोकने के निर्देश सीडीओ आकांक्षा राना ने दिए हैं।

पराग अग्रवाल: ट्विटर के नए सीईओ को आईआईटी बॉम्बे ने दी बधाई

ब्लाक कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार के उद्देश्य से सीडीओ ने उपस्थिति जांचने की व्यवस्था बनाई है। डीडीओ इसकी निगरानी कर रहे हैं। गत सोमवार को बेंहदर विकास खंड में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता सूर्यमणि यादव, बिलग्राम के अली सब्बर जैदी और सांडी के मोहम्मद आसिफ गैरहाजिर मिले थे।

बिलग्राम के एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार गुप्ता भी अनुपस्थित मिले। 26 नवंबर को बेंहदर विकास खंड के जेई लघु सिंचाई मनोज कुमार शुक्ला, बिलग्राम के एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार गुप्ता, टड़ियावां के अरविंद कुमार गुप्ता, कोथावां के एडीओ समाज कल्याण जगत सिंह और टड़ियावां के राजेंद्र कुमार गुप्ता गैरहाजिर रहे।

25 को बिलग्राम के एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार गुप्ता, टड़ियावां के अरविंद कुमार वर्मा, कोथावां के एडीओ सहकारिता इश्तियाक अहमद खां, बेंहदर के जेई लघु सिंचाई मनोज कुमार शुक्ला, कोथावां के जेई आरईएस विवेक पांडेय और मल्लावां के मुकर्रर हुसैन भी कार्यालय में नहीं मिले।

27 नवंबर को टड़ियावां के एडीओ पंचायत एके वर्मा, सांडी के जेई लघु सिंचाई रामअवध, बिलग्राम के एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार गुप्ता और पीआरडी के ब्लाक अफसर शिखानाथ द्विवेदी, भरावन के रामानंद गैरहाजिर रहे थे।

27 को ही अहिरोरी के एडीओ पंचायत वीरेंद्र कुमार वर्मा, बीटी अमित कुमार और जेई लघु सिंचाई प्रमोद कुमार, बेंहदर के जेई लघु सिंचाई मनोज कुमार शुक्ला भी अनुपस्थित थे। जिला विकास अधिकारी की आख्या पर सीडीओ आकांक्षा राना ने इन सभी का गैरहाजिरी के दिन का वेतन रोक दिया है।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें