होमहरदोई300 क्विंटल सरकारी गेहूं लदा ट्रक FCI गेट से गायब

300 क्विंटल सरकारी गेहूं लदा ट्रक FCI गेट से गायब

spot_img

हरदोई। मंडी स्थित क्रय केंद्र से गेहूं लोड करने के बाद एफसीआई पहुंचा ट्रक गुरुवार की देर रात गेट के पास से गायब हो गया। हेल्पर भी लापता है। ठेकेदार ने पुलिस को तहरीर दी है। ठेकेदार के मुताबिक ट्रक में लगभग तीन सौ क्विंटल गेहूं था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े – कृषि :जून-जुलाई में बैंगन की खेती से होगा डबल मुनाफा

हरदोई मंडी मेें प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू) का डीसीडीएफ समिति का गेहूं क्रय केंद्र संचालित है। अन्य केंद्रों की तरह यहां भी खरीदे गए माल के उठान व उसके परिवहन के लिए ठेकेदार की नियुक्ति की गई है। नियुक्त ठेकेदार द्वारा बुधवार की शाम केंद्र से छह सौ बोरी (तीन सौ क्विंटल) गेहूं ट्रक में लोड करा कर एफसीआई भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , 5 गिरफ्तार

एफसीआई में लाइन लगी होने के कारण ट्रक कतार में खड़ा था। बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की देर शाम तक ट्रक कतार में खड़ा रहा। चालक मंगल देर शाम हेल्फर को ट्रक पर छोड़कर घर चला गया। सुबह मंगल मौके पर पहुंचा तो ट्रक और हेल्फर दोनों गायब मिले। मंगल से इसकी जानकारी मिलने के बाद ठेकेदार विकास गुप्ता व क्रय केंद्र प्रभारी मनीष यादव मौके पर पहुंच गए और आसपास तलाश किया। ट्रक व हेल्पर का कहीं पता नहीं चल सका। विकास गुप्ता ने दोपहर में कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी है।

कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पूरे मामले की जांच कर जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। वहीं पीसीयू के जिला प्रबंधक रामसमुझ वर्मा ने बताया कि केंद्र से उठान कराने व गेट पास बनवाने के साथ ही केंद्र प्रभारी द्वारा माल ठेकेदार को रिसीव करा दिया गया था। उसका परिवहन करने व एफसीआई तक उसे सुरक्षित पहुंचाने का काम ठेकेदार का है। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें